फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । शाम 7 बजे के करीब शहर के पेमेश्वर गेट पहला पुल और दूसरे पुल के बीच के दौरान रेलवे लाइन से निकली एक चलती मालगाड़ी की बोगी में जैसे ही आग की लपटें उठती दिखीं, तो यकायक राह चलते लोगों की नजर उस पर चली गई। लोगों ने अपने वाहन तक रोक लिये थे । सूचना संबंधित रेलवे विभाग के अधिकारियों को दी। जैसे ही मालगाड़ी के एक डिब्बे में भीषण आग की लपट उठने की जानकारी रेलवे अधिकारियों
को हुई तो हड़कंप मच गया। ट्रेन को रूकवा कर आग को बुझवाने का काम किया गया । बताया गया कि बोगी में रखे सामान में आग लग गई थी, किन कारणों से लगी इसका पता किया जा रहा है । समाचार लिखे जाने तक फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर ही जुटे हुए थे । मालगाड़ी जमशेदपुर से कानपुर की तरफ जा रही थी ।
No comments:
Post a Comment