संकट मोचन मंदिर के सामने xuv चालक ने मारी टक्कर, हुआ फरार
माननीय सदस्य की शिकायत पर कोतवाली बाँदा मुकदमा दर्ज
बाँदा, के एस दुबे - घटनाक्रम के अनुसार आज शुक्रवार को समय करीब 10.30 बजे जिला बाँदा उपभोक्ता न्यायालय के सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी अपनी निजी कार में महोबा से चलकर बाँदा उपभोक्ता न्यायालय पहुंचने ही वाले थे कि स्थानीय संकट मोचन मंदिर के पास एक xuv चालक ने तेज गति व लापरवाही से उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए माननीय सदस्य की कार को जोरदार टक्कर मार दी। माननीय सदस्य ने तत्काल कार से उतरकर xuv
चालक और उसके साथ गाड़ी में सवार एक अन्य को पकड़कर पूछताछ की तो शराब के नशे में धुत उक्त चालक व सवार उनसे भिड़ गए और हाथापाई कर भाग खड़े हुए। इस हादसे में माननीय सदस्य तो बाल बाल बच गए। किन्तु उनकी कार को काफी नुकसान हुआ है। माननीय सदस्य की शिकायत पर आरोपी xuv चालक के विरुद्ध कोतवाली नगर में मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है। इस सम्बंध में सी0ओ0 नगर आलोक मिश्र नेआरोपी xuv चालक को शीघ्र पकड़कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
No comments:
Post a Comment