हमीरपुर, महेश अवस्थी । किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय सिसोलर में विमर्श विविधा के अन्तर्गत हिन्दी दिवस मनाया गया । इस दिवस पर कालेज के प्राचार्य डा भवानीदीन ने कहा कि विश्व मे बोली जाने वाली हिन्दी चौथी भाषा है । हिन्दी हमारी मातृभाषा है, जमीनी तौर पर ही इसका उन्नयन हो सकता है । यह सामीप्य की भाषा है,
इसे आत्मसात कर लेना चाहिए । कार्यक्रम में आरती गुप्ता, डा श्याम नारायण, अखिलेश सोनी, डा लालता प्रसाद, नेहा यादव, हिमान्शु सिंह, प्रदीप यादव, राकेश यादव, आनंद, प्रशान्त, गंगादीन, देवेन्द्र ने विचार प्रस्तुत किये । संचालन डा रमाकान्त ने किया ।
No comments:
Post a Comment