अमौली-फतेहपुर, शमशाद खान । चांदपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बड़िगवां गाँव में शुक्रवार को खेत पर मेड़ बांधने के विवाद में बुजुर्ग किसान की पड़ोसी किसान ने फावड़ा के बेंट से सर में प्रहार कर हत्या कर दी। जिससे गांव में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव का विच्छेदन कराया है। उधर किसान की मौत से परिवारीजनों के बीच कोहराम मचा रहा।
![]() |
घटनास्थल पर लगी भीड़। |
जानकारी के अनुसार पहाड़पुर बड़िगवां गांव में शुक्रवार की सुबह 9.45 बजे बुजुर्ग किसान 70 वर्षीय शिव दयाल सैनी अपने खेत से मिट्टी निकाल करके मेड रख रहे थे। तभी चांदपुर निवासी दयाशंकर तोमर वहां जा पहुंचा। बुजुर्ग किसान को गाली-गलौज करते हुए उनका फावड़ा छीन लिया और उसी फावड़ा के बेंट से बुजुर्ग के सिर व कनपटी पर वार कर मरणासन्न कर दिया। किसान का बड़ा बेटा रामबहादुर घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद था। उसने शोर मचाया तब तक अपराधी मार कर भाग चुका था। घायल बुजुर्ग को बेटा व ग्राम प्रधान बोलेरो से इलाज कराने के लिये अमौली लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। किसान की मौत से परिवारीजनों के बीच कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। जल्द ही आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment