फतेहपुर, शमशाद खान । कोविड-19 जैसी महामारी के चलते साढ़े पांच माह से अधिक समय तक सम्पूर्ण समाधान दिवसों का आयोजन ठप्प चल रहा था लेकिन शासन की गाइडलाइन के चलते मंगलवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को हिदायत दी कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तीन दिन के अंदर किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
![]() |
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनते डीएम-एसपी। |
सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 70 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें 7 का मौके पर अधिकारियों द्वारा निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में फरियादियों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के समक्ष करें। भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व लेखपाल यदि निस्तारण के दौरान पुलिस की मदद की जरूरत समझें तो सम्बन्धित थाने से फोर्स लेकर निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में खागा में भी आयोजित तहसील दिवस में 79 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें चार का निस्तारण किया गया। बिन्दकी में एडीएम पप्पू गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 65 शिकायतें प्राप्त हुयीं। जिनमें 5 का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, एसडीएम सदर प्रमोद झा, एएसपी राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार शर्मा, तहसीलदार सदर विदुशी सिंह, एसीएमओ, परियोजना निदेशक, जिला प्रोवेशन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment