हमीरपुर, महेश अवस्थी । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता कमल कांत मिश्रा ने कहा कि हमारे जीवन मे शिल्पकारी का बहुत महत्व है ।सृस्टि में अद्वितीय चीजो का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने किया था ।आचार्य रमेश शुक्ल ने कहा कि देवताओ के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने यम पुरी, लंका पुरी, पुष्पक विमान का निर्माण किया था ।चारो युगों में इनके निर्माण का योगदान रहा है ।जिस प्रकार विश्वकर्मा ने निर्माण किया ।उसी प्रकार हम अपने
चरित्र का निर्माण करे ।इसलिए हम अपने जीवन मे कुछ अच्छा प्रयास करे ।क्योंकि मानव जीवन बार बार नही मिलता,मनुष्य ईश्वर की सर्व श्रेष्ठ कृति है ।हम मानव के लिए जिये, क्योकि भगवांन विश्वकर्मा सृजन के देवता है ।इस मौके पर विद्यालय के सभी वाहनों का पूजन किया गया ।साज सज्जा ज्ञानेश जड़िया व हेमन्त ने किया ।संचालन बलराम सिंह ने किया । मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश शुक्ल ने जानकारी दी ।
No comments:
Post a Comment