तमंचा, जिंदा कारतूस सहित नशीला पाउडर हुआ बरामद
लूटी गयी कार भी मौके लगी पुलिस के हाथ
उरई (जालौन), अजय मिश्रा । सदर कोतवाली पुलिस एवं स्पेशल आॅपरेशन सेल की संयुक्त कार्यवाही के दौरान ग्राम अजनारी हाइवे रोड पर बीती रात वाहन लुटेरों से हुयी मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर वाहन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुयी कार के साथ ही तमंचे व नशीला पाउडर बरामद किया।
वाहन लुटेरों का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि विगत 10 सितंबर को वादी इकबाल सिंह भाटिया निवासी 355 झोकनबाग थाना नबाबाद जनपद झांसी द्वारा अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर यूपी 93 बीएफ 6147 लूट लेने के संबंध में कोतवाली उरई में मुकदमा अपराध संख्या 637/20 धारा 394, 328 भादवि पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना प्रचलित थी। बीती रात जब प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल व स्पेशल
![]() |
खुलासा करते एसपी डा. यशवीर सिंह। |
आपरेशन ग्रुप प्रभारी प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक चंदन पांडेय, उप निरीक्षक रामवीर सिंह हमराही सिपाहियों के साथ अजनारी स्थित हाइवे पर पहुंचे जहां वाहन लुटेरे शकील पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बार्ड नंबर 5 हरीगंज बाजार लखपत पुरवा अकबरपुर कानपुर देहात, नमो नरायण पुत्र सत्यदेव तिवारी निवासी 108 जेपीपुर रोड पछखुरा थाना घाटमपुर कानपुर नगर व मोहन पुत्र दशरथ निवासी ग्राम सेरसा थाना पूंछ जनपद झांसी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने जबाबी फायरिंग कर बदमाशों को चारों ओर से घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये वाहन लुटेरों के कब्जे से लूटी गयी कार, तमंचे व नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सभी तीनों वाहन लुटेरे अंतर्राज्जीय वाहन लुटेरे हैं जिनके विरुद्ध कई थानों में अनेकों मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस के शिकंजे में फंसे वाहन लुटेरों ने बताया कि उन्होंने 9 सितंबर की रात्रि झांसी की ओर से आ रही कार के चालक को नशीला पाउडर खिलाकर लूट लिया था और चालक को करमेर ओवरब्रिज के समीप खेत में खड़े बबूल के पेड़ से बांधकर कार लेकर भाग गये थे। इसके बाद वह गाड़ी को बेंचने की मंशा से उरई आये थे।
No comments:
Post a Comment