राजस्व मामलो को मौके पर जाकर निस्तारण के दिए निर्देश
सर्पदंश से हुई मौतों की मांगी रिपोर्ट
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार कवी में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश कि लंबित व नए समस्याओं को संबंधित विभाग शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए। उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिए कि जो जमीन संबंधी मामले प्राप्त हुए हैं उनको राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेज कर निपटाएं।
![]() |
समस्याएं सुनते डीएम-एसपी। |
खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर किसी भी दशा में अन्ना पशु नहीं मिलना चाहिए। कुपोषित बच्चों के परिवारों को शासकीय गौशाला से एक गोवंश देकर प्रतिमाह भरण पोषण के लिए नौ सौ रुपए भी दिलाया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सर्पदंश से जो मृत्यु हो रही है तो संबंधित पोस्टमार्टम के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दे कि वह सर्पदंश की रिपोर्ट दें। ताकि गरीब किसानों को दैवीय आपदा का लाभ दिलाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अभी तक शासन के निर्देशों के क्रम में तहसील व थाना दिवसों का आयोजन नहीं किया जा रहा था, लेकिन अब शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए। मंगलवार को तहसील कर्वी के अलावा अन्य तहसीलों पर भी आयोजन हुए। कर्वी तहसील दिवस में 67 समस्याओं में जिलाधिकारी ने मौके पर छह का निस्तारण संबंधित अधिकारियों से कराया। चार दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। इस मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment