फतेहपुर, शमशाद खान । नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के जीर्णोद्धार के तहत कराये जा रहे विकास कार्यों को लगातार गति दी जा रही है। शनिवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा एवं अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने संयुक्त रूप से सिविल लाइन व नासिरपुर वार्ड के बीच छात्रपति साहू जी चैक चैराहा का फावड़ा मारकर शिलान्यास किया। जल्द ही इस चैराहे का निर्माण कराकर जनता को समर्पित किया जायेगा।
![]() |
चौराहे का फावड़ा मारकर शिलान्यास करते अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा। |
छात्रपति साहू जी चैक चैराहा का शिलान्यास करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने कहा कि शहर के विकास की ओर नगर पालिका अग्रसारित है। सभी सभासदों के सहयोग से पालिका द्वारा शहर के चैराहों का सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत कई चैराहों का नवनिर्माण एवं सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने कहा कि इस चैराहे का शिलान्यास किया जा रहा है। जिसका सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा। इस मौके पर सभासद निवय तिवारी, पुष्पराज पटेल, आरिफ गुड्डा, दिवाकर अवस्थी, मकबूल आलम उर्फ भोले नवाब, शादाब अहमद, कासिम अली, नूरूल हुदा, दिनेश तिवारी खलीफा, अयाज अहमद उर्फ राहत, एनुल आब्दीन उर्फ हिमांयु, भानू पटेल, राम सिंह, दीपक कुमार डब्लू, वकील राईन, मोहसिन के अलावा सहायक अवर अभियन्ता जगदीश प्रसाद, अवर अभियन्ता अमित कुमार जायसवाल, सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मो0 हबीब, पीए गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment