विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सीएमओ समेत अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश
बांदा, के एस दुबे । नवागंतुक जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बुधवार को विकास कार्यों की पहली समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं उनकी पहली प्राथमिकता में नजर आई। सीएमओ को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक दवाइयों की किसी भी दशा में कमी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही कोविड-19 में जरूरत के हिसाब से एंबुलेंस वाहनों को लगाया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, वरना कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी से 15वें वित्त आयोग की धनराशि का इस्तेमाल कैसे और कहां किया जाएगा, इस बारे में भी जानकारी हासिल की।
![]() |
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक निर्धारित समय में करायी जाए। टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी संजय यादव से जानकारी प्राप्त की कि 15वें वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग कब कहां और कैसे किया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया िकइस धनराशि से ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।
जिलाधिकारीने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र लाभार्थी को स्कालरसिप का लाभ दिया जाए। पेंशन योजनायें जो संचालित हैं सिर्फ पात्र लाभार्थी को ही इसका लाभ मिले। दिव्यांग विभाग की समीक्षा करते हुए भी जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों से जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण नहीं हो सका है, उन सड़कों के बारे में शासन से पत्राचार किया जाए। मुख्यमंत्री योजना ग्रामीण तथा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विकास खण्डों में मुख्यमंत्री आवास के निर्माण कार्य अधूरे हैं, उनका खण्ड विकास अधिकारी निरीक्षण कर शीघ्र्र पूर्ण करायें। इसके बाद राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत जो गुढ़ाकला पेयजल योजना निर्माणाधीन है उसे शीघ्र पूर्ण कर जलापूर्ति की जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार सीडिंग तथा आधार प्रमाणीकरण का कार्य कार्य योजना बनाकर शत-प्रतिशत किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा, डीसी मनरेगा करूणा करण पाण्डेय, परियोजना निदेशक पीडी आरपी मिश्रा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव सिंह बघेल, पीडब्लूडी के तीनों डिवीजनों के एक्सईएन डीएन यादव, सुमंत, रामआसरे दोहरे, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment