बांदा, के एस दुबे । प्रसपा कैम्प कार्यालय में पार्टी की आवश्यक बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष इमत्याज खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी के निष्ठावान अशोक यादव ग्राम जसईपुर, तिन्दवारी को पार्टी का जिला सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्र्रहण की। सदस्यता देने वालों में प्रमुख रूप से देशराज सिंह, शिवकान्त यादव, मनीष कुमार शिवहरे, सुनील कुमार, मोहित यादव, सहदेव निषाद, चन्द्रशेखर निषाद, उत्तर यादव, सुधांशु यादव, मनोज यादव आदि रहे।
![]() |
बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान |
नवनियुक्त पदाधिकारियों व शामिल होने वालों का हार्दिक स्वागत करते हुये पार्टी के जिलाध्यक्ष इमत्याज खान ने कहा कि इस वक्त पर किसान खादकी कालाबाजारी व अन्ना जानवरों से परेशान है। जगह जगह सर्पदंश की घटनायें हो रही है। कल आकाशीय बिजली गिरने से तेरा ब अतर्रा कई बालक खत्म हो गये है। कई लोग घायल हो गये है। हरदौली में कच्चा मकान गिरने से गरीब परिवार की एक महिला की मौत हो गई है। हम सरकार से मांग करते है कि इन लोगों को उचित मुआवजा दिलाया जाये। बैठक में मुख्य रूप से मनोज सिंह, जोगेन्द्र विश्वकर्मा, छोटेलाल यादव, जी पीयादव, अनुज सोनी, शिवदयालसिंह, आरिफ खान, अंकित अम्बेडकर, मान सिंह यादव, साजिद सौदागर, नीरज निषाद, आशीष सोनकर, गोपाल निषाद, शानू मुस्तफा, एजाज खान आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment