गाड़ियों का चालान कर चालक व सेल्समैन से करते अभद्र व्यवहार
उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बंद न हुयी तो सप्लाई होगी बंद
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर वितरकों का माल लाने वाली गाड़ियों का जबरियन चालान करने व चालक व सेल्समैन से अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले को लेकर शुक्रवार को जिला वितरक एसोसिएशन के पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां सीओ सिटी को एक ज्ञापन सौंपकर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बंद कराये जाने की मांग की। पदाधिकारियों का कहना रहा कि यदि पुलिसिया उत्पीड़न बंद न हुआ तो एसोसिएशन सप्लाई बंद करने के लिए मजबूर हो जायेगा।
![]() |
सीओ को ज्ञापन सौंपते वितरक एसोसिएशन के पदाधिकारी। |
जिला वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अगुवई में वितरक पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां सीओ सिटी को सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि शहर क्षेत्र में वितरकों के माल बांटने के लिए जब शहर अंदर गाड़िया आती हैं तो पुलिस द्वारा जबरियन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है। बताया कि जैसे कि गाड़ी माल उतारने की दशा में पुलिस पहुंचकर फोटो खींचकर चालान की कार्रवाई तुरन्त कर देती है और एक ही गाड़ी का कई-कई बार चालान किया जाता है। बताया कि वितरकों की गाड़ियों में सम्पूर्ण वैधानिक कागज रहते हैं। यहां तक कि चालक व उनके साथ रहने वाले सेल्समैन के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिससे व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है और व्यापारिक कार्यों में अवरोध के साथ व्यापार से जुड़े व्यक्तियों का शोषण हो रहा है। मांग की गयी कि उत्पीड़न की प्रथा बंद कराते हुए वितरकों को वाहन पास जारी कराये जायें। ताकि वितरक सुविधाजनक माल की आपूर्ति कर सकें। उत्पीड़न की कार्रवाई अगर बंद नही होती तो एसोसिएशन सप्लाई बंद करने के लिए मजबूर हो जायेगा। इस मौके पर अनिल सिंह गौतम, राजीव कुमार गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, राजीव पुरवार, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment