प्राचीन दोहर मन्दिर पर नहीं लगा मेला
इस वर्ष भंडारा प्रसाद ग्रहण नहीं कर सके श्रद्धालु
बुढ़वा मंगल पर सक्रिय रहा प्रशासन
कोंच(जालौन), अजय मिश्रा । बीते मार्च माह से कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की तमाम बंदिशों के बीच मनाये जा रहे पर्वों में बुढ़वा मंगल पर्व भी शामिल हो गया।बुढ़वा मंगल पर्व पर आज श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर सोशल डिस्टेंस के बीच सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करते हुए अंजनीपुत्र,बजरंग बली, पवनसुत, मारुतिनंदन जैसे अलग अलग नामों से पूजे जाने वाले श्री हनुमान की पूजा अर्चना कर सुंदर कांडध् हनुमान चालीसा का जाप करते हुए प्रसाद के रूप में चोला चढ़ाया और जगत कल्याण की प्रार्थना की।नगर के बाहरी छोर कैलिया रोड पर स्थित प्राचीन दोहर मंदिर, कैलिया बस स्टैंड स्थित गुदरिया मंदिर,उरई रोड पर स्थित पंचमुखी मंदिर, किष्किन्धा मंदिर, भुजरया स्थित हनुमान मंदिर, नझायी स्थित हनुमान मंदिर, सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया और दर्शनार्थ हेतु तड़के 5 बजे से ही श्रद्धालुओं के मंदिर आने का
![]() |
बुढ़वा मंगल पर शासन की गाइडलाइन के अनुसार भक्तों ने की बजरंग बली की पूजा |
सिलसिला प्रारंभ हो गया था और यह सिलसिला रात 10 बजे तक अनवरत जारी रहा।शासनध्प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के चलते क्रमबद्ध तरीके से सोशल डिस्टेंस के बीच श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति मिल सकी जिसके चलते मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लम्बी कतार देखने को मिली।हालांकि इस बर्ष जारी गाइड लाइन के चलते मंदिर कमिटी द्वारा गत बर्षों की तरह भण्डारा वितरण सहित किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया गया।बुढ़वा मंगल पर्व पर दोहर मंदिर पर मेला भी नहीं लग सका जिससे बच्चों के चेहरों पर मायूसी देखी गयी।वहीं बुढ़वा मंगल पर्व पर शांति सुरक्षा एवं जारी गाइड लाइन का पालन कराने के लिये एसडीएम अशोक कुमार, सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, क्राइम इंस्पेक्टर उदयभान गौतम, एसएसआई आरपी सिंह, सागर चैकी प्रभारी संजीव कटियार, सुरई चैकी प्रभारी मदन पाल, मंडी चैकी प्रभारी अशोक सिंह, खेड़ा चैकी प्रभारी सुधीश कुमार, उप निरीक्षक कमलनारायण, धर्मेन्द्र सिंह आदि महिलाध्पुरुष कांस्टेबल के साथ मंदिरों के बाहर मुस्तैद रहे।वहीं नदीगांव में भी रमन्ना सरकार मंदिर, गुफा बाले हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर्व पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की।थानाध्यक्ष रूपकृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा। इस मौके पर गुफा वाले हनुमान पर प्रज्ञा निर्माण समिति के तत्वाधान में भक्तों ने हनुमान चालीसा के 501 पाठ किए और भक्तों को मास्क वितरित भी किए इस मौके पर सीताराम शर्मा रामचंद्र दीक्षित हरिमोहन पटेरिया संतोष सोनी डॉक्टर शुभम मिश्रा अवनीश अग्रवाल संतोष सोनी सचिन राठौर नितिन सोनी आदि कई लोग उपस्थित रहे। वहीं कैलिया में भी श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंग बली को गुड़ के पुओं का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। थानाध्यक्ष विनय दिवाकर के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा। वही पड़री, लौना, पनयारा में भी भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये।
No comments:
Post a Comment