फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव की पौत्री के प्रथम जन्मदिन पर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा ताम्बेश्वर मंदिर में श्रद्धा के साथ नीम के पेड़ को रोपित किया गया। वक्ताओं ने नीम के पेड़ पर महत्व से विस्तार से रोशनी डालते हुए इसे जीवन में अति उपयोगी बताया।
![]() |
ताम्बेश्वर मंदिर में नीम का पौध रोपित करते परिषद के पदाधिकारी। |
जेल पर्यवेक्षक एवं परिषद के संरक्षक विपिन बिहारी शरन ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी को अपने परिवारों में बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर एक-एक वृक्ष अवश्य रोपित करना चाहिए। पौत्री के बाबा विनोद कुमार गुप्त ने नीम की उपमा नारी शक्ति से देते हुए कहा कि जिस तरह एक नारी अपने वात्सल्य रस अपनी संतानों को शीतलता प्रदान करती है ठीक उसी प्रकार नीम का वृक्ष भी अपनी छाया में आने वाले प्राणी मात्र को ठण्डक प्रदान करता है। इस मौके पर शैलेन्द्र शरन सिम्पल, अरूण जायसवाल, राजकुमारी शरन, ममता गुप्ता, नैंसी गुप्ता, राधेश्याम हयारण, लक्ष्मण दास, नरेन्द्र गुप्त, संजीव गुप्त, वेद प्रकाश गुप्त आदि रहे।
No comments:
Post a Comment