अधूरे सपनों को पूरा करने की मुहिम जारी- ऊषा मौर्या
फतेहपुर, शमशाद खान । तत्कालीन खागा विधानसभा से चुनाव जीतकर प्रदेश मंत्रिमण्डल में राज्यमंत्री का पद सुशोभित करने वाले दिवंगत मुन्ना लाल मौर्या की 55 वीं जयन्ती पर उनकी धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ कांगे्रस नेत्री ऊषा मौर्या के नेतृत्व में जिले के कांग्रेसियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर उनका हाल-चाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की। तत्पश्चात सुल्तानपुर घोष स्थित रामपाल मौर्य पीजी कालेज प्रांगण में स्थित उनकी समाधि पर समर्थकों, पार्टीजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने पूर्व मंत्री मुन्नालाल मौर्या को विकास पुरूष की संज्ञा दी।
![]() |
सदर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करतीं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री। |
मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ऊषा मौर्या की अगुवई में जिले के वरिष्ठ नेताओं ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर 55 वीं जयन्ती के मौके पर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित कर उनके ठीक होने की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत पूर्व मंत्री विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले को विकास के शिखर पर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। महन्ना ऊसर को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए भी उनका प्रयास चल रहा था। लेकिन इस बीच भगवान ने उन्हें अपने पास बुला लिया। वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत पूर्व मंत्री ने कभी भी अपने को मंत्री नहीं समझा बल्कि एक इंसान के तौर पर आम आदमी की सेवा करके उन्हें अपना बना लिया था। कांग्रेस नेत्री ऊषा मौर्या ने कहा कि दिवंगत पूर्व मंत्री/पति के अधूरे सपने को अमलीजामा पहनाने के लिए उनकी कोशिशें तेज हैं। यदि कांगे्रस सत्ता में आयी तो अधूरे कार्यों को पूरा कराकर ही वह दम लेंगी। इस मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल, महेश द्विवेदी, मो0 आरिफ गुड्डा, राजकुमार मौर्य एडवोकेट, दिवंगत मंत्री के छोटे पुत्र आदित्य मौर्य उर्फ गुड्डू, कैलाश द्विवेदी, योगेन्द्र मौर्य (लाला भाई), रामलखन मौर्य, महेश प्रताप पाण्डेय, अफसर खान, बब्लू खान, संतलाल मौर्य, खेमकरन सिंह यादव, मनोज मौर्य आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment