फतेहपुर, शमशाद खान । बैंक ऑफ बड़ौदा के लखनऊ अंचल, उत्तर प्रदेश द्वारा टैक्टर महाऋण वितरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 51 ट्रैक्टरों के लिये एक करोड़ 82 लाख की राशि वितरित की गई। बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक विक्रमादित्य सिंह खीची नें पूरे देश में टैªक्टर के लिए 11 नए क्लस्टर बनाए हैं। जिसके तहत किसानो को अपनी आय बढ़ाने व कृषि आधारित खेती करने के लिये ट्रक्टरों को लेने को इच्छुक लोगों को ऋण व सहायता उपलब्ध कराया जाना है।
![]() |
लाभार्थी किसान को ट्रैक्टर की चाभी सौंपते क्षेत्रीय प्रबन्धक अतुल कुमार खरे। |
सम्बोधन में निदेशक श्री खींची ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और आज भी देश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। भारत सरकार के किसानों की आय दोगुना करने के उद्येश्य को पूरा करने हेतु बैंक ने हमेशा ही आगे बढ़कर कार्य किया है। जनपद सहित लखनऊ अंचल ने टैक्टर ऋण में अच्छा कार्य किया है। इस अवसर महाप्रंधक, लखनऊ अंचल ब्रजेश कुमार सिंह ने भी बेब कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राहकों को संबोधित किया। क्षेत्रीय प्रमुख अतुल कुमार खरे ने किसानों से अपील कि परंपरागत कृषि के साथ-साथ आधुनिक कृषि, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, बकरी पालन आदि कार्य भी करें। बैंक ऑफ बड़ौदा जनपद का अग्रणी बैंक है और लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए ऋण प्रदात करने में बैंक हमेशा ही सक्रिय रहा है। इस आयोजन में पांच लाभार्थियों को मौके पर ही ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख बड़ौदा यूपी बैंक महेश कुमार झा, राम बिनय कुमार सिंह वीडी मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबन्धक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment