जालौन (उरई), अजय मिश्रा । कोरोना संक्रमण काल में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी रोकने व राजस्व को बढ़ाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया तथा 35 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।
अधिशाषी अभियंता उमाशंकर राजपूत, एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, विकास सोनी, जेई पैश्वनीराम, टी जी 2 शशिभूषण
![]() |
विद्युत चेकिंग टीम। |
भारद्वाज, नरेंद्र सोलंकी की टीम ने गुरुवार की सुबह से नगर आवास विकास कालोनी उरई मार्ग, भवानीराम, घुवाताल, सहावनाका , ओझा आदि मोहल्लों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग दौरान टीम ने 50 लोगों के बिजली के बिल जमा न होने 10 हजार रुपए से ज्यादा का बकाया होने पर उनके कनैक्शन काट दिये गये। इसी दौरान बगैर कनैक्शन के बिजली जला रहे 35 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज करने के लिए उरई में संचालित बिजली थाने में रिपोर्ट भेजी गई है। अधिशाषी अभियंता उमाशंकर राजपूत ने बताया कि बिजली चोरी रोकने व राजस्व को बढ़ाने के लिए आगे भी चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। समय से बिल जमा करे तथा बगैर कनैक्शन के बिजली न जलाये।
No comments:
Post a Comment