बाँदा, के0एस0दुबे - जिलाधिकारी बाँदा आनंद कुमार सिंह ने गुरुवार को चौथे पहर विकास भवन के प्रथम तल पर मुख्य विकास अधिकारी कक्ष के बगल में स्थित इंटीग्रेटेड कोविड-19 कंट्रोल एवं कमान रूम का औचक निरीक्षण किया गया! मौके पर उपस्थित डॉक्टर से उन्होंने पूछा कि आज उन्होंने क्या-क्या कार्य किया इसके संबंध में डॉक्टरों द्वारा अवगत कराया गया कि 11 को भी धनात्मक मरीजों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और उसके
साथ-साथ एक शिकायत प्राप्त हुई थी! जिसका तत्काल निस्तारण भी संबंधित से करवा दिया गया! में 45 नए कोविड-19 मरीज पाए गए! जिलाधिकारी श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में उन्हें आज ही रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा देख लिया जाए और उनकी रिपोर्ट के अनुसार उन्हें फैसिलिटी एलोकेशन अर्थात ओम आइसोलेशन L1 हॉस्पिटल अथवा L2 हॉस्पिटल जो भी नियमानुसार हो उसे उपलब्ध करा दिया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन शाम को 6:00 बजे वह विकास भवन में बैठक लिया करेंगे और इसके बाद इंस्टिगेटेड कोविड-19 टूल एंड कमांड रूम में 9:00 बजे से बैठक होगी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में कोविड-19 से संबंधित कार्यों को पहली प्राथमिकता दिया जाए।
No comments:
Post a Comment