फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा वाँछित, वारण्टी, इनामियाँ अपराधियों एवं लुटेरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेडा के नेतृत्व में गुरुवार देर रात को थानाध्यक्ष एका मय पुलिस टीम के चैकिंग अभियान में जुटे थे , तभी फरार चल रहे गैंग लीडर, वाहन चोर, टाप-10 एचएस सक्रिय अपराधी थाना एका व 15000 रूपये के इनामियाँ अभियुक्त राहुल पुत्र रामवीर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना एका, फिरोजाबाद को शीशिया नहर पुल के पास नहर पटरी पर रात्रि 01 बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान मय बैगनार कार नं0 यूपी 85 एन 7275, जिसमें 10 पेटी देशी अवैध शराब व एक देशी तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है । वहीं उसका साथी पुष्पेन्द्र पुत्र किशनपाल उर्फ उजागर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना एका जनपद रात का फायदा उठाकर फरार हो गया ।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है ।अभियुक्त राहुल एचएस नं0 110 ए का अपराधी है , जिस पर फ़िरोज़ाबाद जिले के अलावा मथुरा, गौतमबुद्ध नगर आदि के विभिन्न थानों में मुकद्दमा दर्ज हैं । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ रविन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 मुकेश कुमार , एसआई संजीव कुमार, बृजमोहन, अशोक कुमार, देवेन्द्र कुमार, हरीशंकर कुमार, रहमान अली, आशीष कुमार, महेश कुमार, संजय, योगेश शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment