कोरोना काल के बाद पहला था तहसील दिवस
सोशल डिस्टेंस का रखा गया ख्याल, एक - एक कर भेजा गया फरियादी
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । शिकोहाबाद तहसील परिसर में आज मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया । डीएम चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए समाधान दिवस के दौरान 129 शिकायतें आई, जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश अधिनस्थ अधिकारियों को दिए गए । सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस के दौरान इस बार काफी सतर्कता देखी गई । समाधान दिवस के दौरान आने वाले फरियादियों को सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा कर उनकी पर्ची काटने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही आगे जाने की परमिशन थी । वही तहसील परिसर के सभागार कक्ष पर तहसील के एक कर्मचारी को खड़ा किया गया था , जो एक-एक फरियादी को अंदर भेज रहे थे, इसके अलावा अधिकारियों को भी सोशल डिस्टेंस में बैठाया गया था । वहीं जिलाधिकारी चंद विजय सिंह ने तहसील दिवस में पहुंचने के बाद वहां मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि जिस भी विभाग के अधिकारी एक से अधिक संख्या में बैठे हो , वह समाधान दिवस की हट जाएं तथा केवल एक विभाग का एक अधिकारी ही यहां मौजूद रहे । इसके उपरांत समाधान दिवस में फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे ।
![]() |
शिकोहाबाद में तहसील दिवस में मौजूद डीएम एवं अन्य अधिकारी । |
इसके बाद एक एक फरियादी अपनी समस्याओं को डीएम तक ले जा रहे थे । शिकोहाबाद निवासी अरूण कुमार ने जल निगम की समस्या, ग्राम मांडई निवासी सरोज देवी पत्नी रमेश चंद्र ने आवास दिलाने, हिम्मतपुर निवासी रणवीर सिंह ने कृषि आवंटन निरस्तीकरण करने के लिए प्रार्थना पत्र, हरगनपुर निवासी नेत्रपाल सिंह ने नाली निर्माण कराने, अजब सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी अदमपुर ने जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने, मोहनीपुर निवासी सुरेश चंद ने गली खरंजा बनवाने, ग्राम थानुमई निवासी कुमरपाल सिंह ने अंत्योदय कार्ड बनवाने का प्रार्थना पत्र दिया । वही ग्राम भूडा बरथरा के अनेक लोगों द्वारा सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि ग्राम प्रधान एवं राशन डीलर द्वारा द्वेष भावना के चलते उनके राशनकार्ड निरस्त कराने की कार्रवाई कराई गई है, जो कि गलत है । इस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को जांच करने के आदेश दिए । ग्राम नगला बाजदार निवासी शैलेंद्र सिंह ने पंचायत घर पर अवैध कब्जा कर झोपड़ी डालने, वार्ड नंबर 11 , शिकोहाबाद के सभासद पंचम सिंह यादव एवं आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 2 बी के लोगों द्वारा सड़क एवं नालियों के निर्माण कराने का प्रार्थना पत्र डीएम को दिया । समाधान दिवस के दौरान 129 शिकायतें आई, जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया । इस मौके पर सीडीओ नेहा जैन , एसपी ग्रामीण राजेश कुमार , सीएमओ डॉक्टर नीता श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक, एसडीएम देवेंद्र सिंह, तहसीलदार सत्यप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह खनेड़ा, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक कौशल कुमार समेत कई जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment