कोविड-19 के 12 बिन्दुओ समेत खाद वितरण प्रणाली दुरुस्त रखने के अधिकारियों को दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कोविड-19 के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एवं कोरोना हॉस्पिटल एल टू फैसिलिटी 200 सैया अस्पताल खोह में गत दिवस कोविड-19 से संबंधित अधिकारियों के साथ रोकथाम एवं बचाव से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में निर्देश देते डीएम।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि हॉट स्पॉट के क्षेत्र के निवासियों की शत प्रतिशत सैंपलिंग कराते हुए एंड्राएड फोन उपभोक्ताओं को आरोग्य सेतु, आयुष कवच ऐप डाउनलोड अवश्य कराएं। उन्होंने कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल के कार्य, सर्विलांस टीम की स्थिति, एंटी जेन टेस्ट, आरटी पीसीआर, टू्ªनांट, आदि कोविड-19 के निर्धारित 12 बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों एवं एल टू अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर सघन मानिटरिंग की जाए। साथ ही कोविड को लेकर एल टू हॉस्पिटल में दवाइयां, वेंटीलेटर, बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित समस्त मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट कोई भी मरीज घर से बाहर न निकले जो भी व्यक्ति ट्रेसिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाएं उनकी समय से सैंपलिंग होना चाहिए। कहां कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम द्वारा घर-घर जाकर कोरोना से बचाव को नियमित रूप से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने को जागरूक किया जाए। जिन स्थानों पर भीड़ अधिक होती है उन स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जाए। उन्होंने कोविड जांच बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्षण युक्त मरीजों की शत प्रतिशत सैंपलिंग अवश्य कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जनपद में उर्वरक वितरण प्रणाली के संबंध में जिला कृषि अधिकारी तथा सहायक निबंधक सहकारी समितियां से जानकारी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में किसानों को उर्वरक को लेकर कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। पूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। बैठक में अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment