माधौगढ़ (जालौन), अजय मिश्रा । उप खण्ड कार्यालय विद्युत विभाग माधौगढ मे तैनात एसडीओ अभिषेक सोनकर को रामपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह व ऊमरी के ग्रामीणों द्वारा मीटर रीडर सदेश मिश्रा के खिलाफ मीटर मे हेराफेरी करना, रीडिंग स्टोर करना, तथा उपभोक्ता से धन बसूले जाने के संबंध में लिखित शिकायत किये जाने के उपरांत जाँच में दोषी पाये जाने पर उक्त मीटर रीडर को दोषी पाये जाने पर 12 अगस्त को सेवा समाप्त कर दी गयी
![]() |
पुलिस को तहरीर देने जाते एसडीओ सोनकर। |
थी। एसडीओ अभिषेक सोनकर ने बताया की विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही से बौखलाकर मीटर रीडर सदेश मिश्रा ने 26 अगस्त को कार्यालय आकर मुझसे अभद्रता की और सरकारी कार्य मंे बाधा उत्पन्न करने लगा तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा और मुझे मनगढ़ंत आरोप मे फंसाने की धमकी देकर चला गया। फिलहाल एसडीओ विद्युत ने थाने में तहरीर दे दी। कोतवाल बीएल यादव ने बताया कि तहरीर आयी है जाँच चल रही है जाँच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment