बधाई देने वालों का आवास में लगा तांता
संघर्ष की बदौलत मिली बड़ी जिम्मेदारी
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी में लम्बा संघर्ष करने के बाद आखिरकार मो0 आजम खान को एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गयी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर मो0 आजम खान को लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। जैसे ही यह खबर उनके समर्थकों को लगी तो उनके बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
बताते चलें कि बिन्दकी बस स्टाप रोड निवासी मो0 आजम खान समाजवादी पार्टी में पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं। कई धरना-प्रदर्शन में उन्होने अपने समर्थकों के साथ हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं उन्होने जिले मंे सपा को मजबूत करने के लिए चलाये गये सदस्यता अभियान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई थी। लम्बे संघर्ष
 |
नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मो0 आजम खान। |
का परिणाम आखिरकार उन्हें मिल गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दिया। उधर अखण्ड प्रताप पटेल को जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मनोनयन की जानकारी जैसे ही उनके समर्थकों को लगी तो उनके बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों का उनके आवास पर बधाई देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। उधर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद मो0 आजम खान ने मोबाइल पर बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए उनका तन-मन हमेशा लगा रहा है। आगे भी वह सपा को मजबूत करने के लिए जी-जान से जुटेंगे। उन्होने कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 रामकरन निर्मल का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। पार्टी हाईकमान द्वारा मिलने वाले दिशा-निर्देशों पर काम किया जायेगा। युवाओं को संगठन में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए अभी से युवाओं की टोली काम शुरू कर देगी। बधाई देने वालों में सपा जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, पूर्व सांसद डा0 अशोक पटेल, चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, पूर्व चेयरमैन चन्द्र प्रकाश लोधी, ठा0 सतीश राज सिंह, चैधरी मंजर यार, सऊद अहमद, राजू कुर्मी, जेपी यादव, नफीस उद्दीन, रीता प्रजापति, मो0 साबिर एडवोकेट, जंग बहादुर सिंह मखलू, रवीन्द्र यादव, तनवीर हुसैन नकवी, राजू साहू आदि शामिल रहे।
------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment