हमीरपुर, महेश अवस्थी । राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दरियापुर को 250 बेड का कोविड सम्बद्ध हॉस्पिटल बनाया जाना है ,इस हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। कोविड सम्बद्ध हॉस्पिटल हेतु जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, उसकी तैयारियों को देखने व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा राजकीय आश्रम पध्दति विद्यालय दरियापुर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने पेयजल,
विद्युत ,शौचालय की उपलब्धता के बारे में जायजा लिया । जिलाधिकारी ने कहा कि डीपीआरओ द्वारा सफाई कर्मियों के माध्यम से विद्यालय की साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए। हॉस्पिटल में रोगियों व डॉक्टरों के लिए अलग अलग शौचालय व किचेन की व्यवस्था रहे । इसके दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी कर ली जाय। पेयजल, विद्युत तथा अन्य की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / एस डी एम सदर संजय कुमार मीना भी मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment