एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 का पालन करते हुए प्रेमनगर स्थित इंसानियत के किचन में सांकेतिक धरना देकर डाॅ कफील खान की तत्काल रिहाई की मांग की गई
कानपुर सवांददाता अब्दुल निसार:- नज्ञात हो कि गोरखपुर के बीआरडी हास्पिटल के बर्खास्त जुनियर डाक्टर कफील खान को सीएए और नागरिकता कानून प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में भाषण मे रासुका के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से डाक्टर कफील जेल में बंद हैं हाई कोर्ट ने भी जमानत खारिज कर दी थी अब सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई चल रही है।
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि डॉक्टर कफील खान को प्रदेश सरकार रिहा करे ताकि देश जिस कोरोना महामारी से लड़ रहा है उसमे डॉ कफील भी अपना योगदान दे सके।
धरने मे पदाधिकारी हाथों में डाक्टर कफील की रिहाई के स्लोगन लिये बैठे थे। प्रमुख रूप से हयात ज़फर हाशमी, कुमैल अन्सारी, सैफी अन्सारी, युसुफ मन्सूरी, सलमान अली, मोहम्मद इरफान मौजूद रहे
कानपुर सवांददाता अब्दुल निसार:- नज्ञात हो कि गोरखपुर के बीआरडी हास्पिटल के बर्खास्त जुनियर डाक्टर कफील खान को सीएए और नागरिकता कानून प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में भाषण मे रासुका के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से डाक्टर कफील जेल में बंद हैं हाई कोर्ट ने भी जमानत खारिज कर दी थी अब सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई चल रही है।
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि डॉक्टर कफील खान को प्रदेश सरकार रिहा करे ताकि देश जिस कोरोना महामारी से लड़ रहा है उसमे डॉ कफील भी अपना योगदान दे सके।
धरने मे पदाधिकारी हाथों में डाक्टर कफील की रिहाई के स्लोगन लिये बैठे थे। प्रमुख रूप से हयात ज़फर हाशमी, कुमैल अन्सारी, सैफी अन्सारी, युसुफ मन्सूरी, सलमान अली, मोहम्मद इरफान मौजूद रहे
U78P03
ReplyDeleteRelease Dr. Kafil immediate ...
ReplyDeleteU78P03
ReplyDeleteRelease Dr kafil immediately
ReplyDeleteFailed govt saving their face only by doing such act.this is all against the humanity.govt spending lot of money to make one doctor but see no body is bother to use the self invested money by putting such a capable doctor in jail just to satisfy self ego.this is not good.
ReplyDelete