सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न करने की दी चेतावनी
फतेहपुर, शमशाद खान । जहानाबाद कस्बे मे कोरोना वायरस से निपटने के लिऐ नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद द्वारा बनाये गये अस्थाई शेल्टर होम का तहसीलदार गणेश सिंह ने ईओ कुलवंत सिंह के साथ निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद दुकानदारों को सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन न करने की कड़ी चेतावनी भी दी।
तहसीलदार बिन्दकी गणेश सिंह कस्बा जहानाबाद पहुंचे। जहां नगर पंचायत द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आइसोलेसन लिये बनाये गये अस्थाई शेल्टर होम का ईओ कुलवंत
सिंह के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके आलावा उन्होने बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यापारियों से दुकान खोलने के लिऐ निर्धारित किए गए समय के बाद लॉकडाउन मे दुकान खुली पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए अपने अपने घरों मे रहने की सख्त हिदायत दी। इस मौके पर ईओ कुलवंत सिंह, लिपिक राघवेन्द्र सिंह, राम कुमार मनीष कुमार सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
![]() |
नगर का निरीक्षण करते तहसीलदार व ईओ। |
No comments:
Post a Comment