कोंच(जलौन), अजय मिश्रा । नगर मुहल्ला पटेल नगर निबासियों ने प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक के साथ मिलकर पुनः दिन शनिवार को गरीबों की मदद के लिये सहयोग की भावना रखते हुए निकल पड़े और जहां जहां जरूरतमंद दिखायी पड़े उन्हें भोजन सामग्री वितरित की। क्योंकि आर्तमान में देशभर में लॉकडाउन के चलते कोंच के कर्मवीर अपने-अपने तरीके से कोरोना संकट से निपटने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। जहां स्वास्थ्य कर्मी पुलिस प्रशासन चिकित्सक व मीडिया अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। वहीं नगर के मोहल्ला पटेल नगर के व्यापारियों ने पुनः भोजन की पर्याप्त खाद्य सामग्री जिसमें आटा चावल आलू दाल नमक आदि के 125 पैकेट जरूरतमंद गरीब मजदूर निराश्रित विकलांग, विधवाओं के घर-घर जाकर
 |
भोजन सामग्री वितरण करते विधायक व अन्य |
वितरित कर सच्ची मानव सेवा का धर्म निभाया दिन शनिवार को क्षेत्रीय बिधायक मूलचंद्र निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बनाजी, तहसीलदार कोंच राजेश कुमार विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महामंत्री ओपी कुशवाहा, जिलामंत्री अंजू अग्रवाल, सेक्टर सयोंजक ऋषि अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बुथ अध्यक्ष, प्रदीप कुशवाहा के साथ मोहल्ला पटेल नगर के कर्मवीर व्यापारियों में अरविंद अग्रवाल पप्पू गुंडे दीप प्रकाश छोटू मोट वाले हर्षित अग्रवाल सुलभ अग्रवाल उदय अग्रवाल बबलू बंदना हैंडलूम बाले अमर अग्रवाल प्रशांत अग्रवाल सूरज अग्रवाल नवल मोठ वाले रामू सहारा महेश कुशवाहा डा. रविंद्र अग्रवाल अनूप अग्रवाल अर्जुन अग्रवाल, मंगल अग्रवाल ऐट बाले, अनुज मोदी, हेमू अग्रवाल डेनी, आदि व्यापारियों ने अलग अलग टोलियां बनाकर नगर के मोहल्ला नया पटेल नगर, जवाहर नगर, के गरीबों को बाबू पैलेश नदीगांव रोड एवं ग्राम लोना और घुसिया ग्राम में रहने वाले गरीब मजदूर को भोजन सामग्री के 125 पैकेट प्रशासन के सहयोग से वितरित किए नगर के मोहल्ला पटेल नगर के उत्साही कर्मवीर व्यापारियों ने आश्वस्त किया है कि क्षेत्र में कोई भूखा ना सोने पाए इसकी चिंता करते हुए वह हर हफ्ते भोजन सामग्री के पैकेट वितरित करेंगे व्यापारियों की इस उदारता और मानवीय संवेदनशीलता की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment