फतेहपुर, शमशाद खान । बिंदकी तहसील निवासी के मूल निवासी मिथलेश कुमार सविता की पुत्री कु मेधा ने यूपीपीसीएल की अभियंत्रण परीक्षा में सफलता हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। मेधा के पिता प्रो मिथलेश कुमार सविता उप निदेशक विद्युत सुरक्षा के पद पर तैनात है। प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट एव विद्युत सुरक्षा समिति भारत सरकार में उत्तर प्रदेश की ओर से सदस्य है। मेधा की शिक्षा कक्षा 6 से लेकर 12 वी तक की शिक्षा राजकीय बालिका इंटर कालेज में हुई जबकि बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 2017 में कमला नेहरू प्रद्योगिकी
![]() |
कु0 मेधा। |
संस्थान सुलतानपुर से करने के पश्चात वर्तमान में आईआईटी खड़गपुर से एमटेक कर रही है।उन्होंने प्रथम बार मे ही सफलता हासिल की। पिता मिथलेश कुमार सविता विद्युत विभाग में सेवारत होने के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ संरक्षक है। माता आशा सिंह भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य व महिला मोर्चा की पूर्व जिला महामंत्री रही है। उनके चयन होने पर सविता समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए मेधा के पिता मिथलेश सविता का माल्यार्पण कर स्वागत किया एव बधाई दी। इस मौके पर संकर लाल, बुद्धराज धकड़ी, सूरजदीन विश्वकर्मा, सतीश शिवहरे,मनोज सविता, रामआसरे प्रजापति आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment