चंदौली, मोतीलाल गुप्ता। नव जीवन ज्योति ट्रस्ट एवम नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वाधान में दुलहीपुर मंदिर प्रांगण में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व दवा वितरण का आयोजन हुआ जिसका पूर्व नगर आयुक्त लाल जी राय एवम नगर निगम की ब्रांड अम्बेसडर डॉ ऋतु गर्ग ने फीता काटकर उदघाटन किया विशिष्ट अतिथि डॉ के एन पांडेय एवम प्रमुख दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज श्रीवास्तव श्री रवि कांत राय डॉ आकांक्षा सिंह थी इसअवसर पे डॉ निमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने कहा कि गंदगी और कूड़ा-कचरे के बीच रहने वाले लोगों को संक्रामक रोग होने का सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है। इसके अलावा
वातावरण प्रदूषण होता है, जिससे सांस की बीमारियां, एलर्जी, गंदगी के कारण मच्छर पनपते हैं, जिनसे मलेरिया आदि की आशंका बनी रहती है। वायरल इंफेक्शन व वेक्टेरिया इंफेक्शन फैलने का डर बना रहता है। इसअवसर पे 1236 मरीजो की जांच पड़ताल की गई भीड़ की आंशका को देखते हुए चिकित्सको का भी भारी जमावड़ा था हर विभाग के चिकित्सक और दवा मोजूद थी रक्त परीक्षण की भी निःशुल्क व्यवस्था थी चिकित्सको में डॉ चैतन्य साह डॉ नेहा साह डॉ घनश्याम उपाध्याय डॉ नरेश डॉ ए के सिंह डॉ मनोज सिंह डॉ आनंद मोहन सिंह डॉ अमित गुप्ता डॉ सी बी सिंह डॉ संतोष डॉ सत्यपाल डॉ हुजैफा डॉ मुमताज डॉ आर सी उपाध्याय डॉ बी लाल डॉ रहमान डॉ राजेश यादव डॉ जितेंद्र यादव ब्रेथ इजी टीम इत्यादि लोग थे सभी का स्वागत एवम सम्मान संस्था के अध्यक्ष रजनी कांत राय एवम राकेश कांत राय जी द्वारा किया गया गंगा प्रहरी दर्शन निषाद कोभी सम्मानित कियागया कार्यक्रम में श्री राजू तिवारी आनंद गुप्ता दसरथ मौर्य अवधेश उपाध्याय विनोद प्रधान इत्यादि लोग थे।
No comments:
Post a Comment